Buy Fast Growing Plants

Sunday 16 October 2016

अतिप्रबल आकर्षण और वशीकरण उत्पन्न करते हैं यह चार उपाय



1. सबसे पहला उपाय यह है कि आप सफेद आंकड़े (अकवन) को छाया में सुखा लें। इसके बाद उसे कपिला गाय यानी सफेद गाय के दूध में मिलाकर उसे पीस लें फिर उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने वाले व्यक्ति का समाज में वर्चस्व स्थापित हो जाता है।
2. साथ ही यदि आप घर, समाज या ऑफिस जैसी जगहों पर लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं तो बिल्वपत्र तथा बिजौरा नींबू को बकरी के दूध में मिलाकर उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने पर आपका आकर्षण बढ़ेगा और आप हर जगह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहेंगे।
3. दुर्वा घास के चमत्कार से तो आप पहले से ही वाकिफ होंगे। शास्त्रों में भी इसके चमत्कार का वर्णन किया गया है। कई प्रकार के उपायों में इसका प्रयोग किया गया है। यदि कोई व्यक्ति सफेद गाय के दूध के साथ सफेद सफेद दुर्वा घास का लेप बनाकर उसका तिलक लगाए तो वह किसी भी काम में असफल नहीं होता है।
4. अपामार्ग के बीज को बकरी के दूध में मिलाकर उसे पीसकर उसका लेप बनाकर लगाएं। इस लेप को लगाने वाले व्यक्ति का समाज में आकर्षण काफी बढ़ जाता है। उसका कहा सभी लोग मानते हैं।

Saturday 15 October 2016

मूलांक से जाने अपनी पर्स से सम्बंधित अपना विशेष अचूक टोटका ताकि नहीं होने पाए धन की कमी

अंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व होता है उसमें भी मूलांक और भाग्यांक का तो बहुत ही ज्यादा प्रत्येक अंक का मित्र अंक और अनुकूल रंग भी होता है और शत्रु अंक भी। यहाँ हम आपको बताएँगे की आपके मूलांक के अनुसार आपका पर्स कैसा हो और उसमें क्या रखने से और किस प्रकार रखने से आपकी प्रगति के मार्ग में सरलता हो सकती है :-


मूलांक 1 यानि जन्म तारीख  (1,10,19,28)

अपने लाल रंग के वॉलेट या पर्स में एक 100 और 20 रुपये के एक एक नोट तथा 1 रुपये के सात नोट को नारंगी रंग के कागज में रखें. एक ताम्बे का सिक्का भी रखें।

मूलांक 2  यानि जन्म तारीख (2,11,20,29)

अपने सफेद रंग के वॉलेट या पर्स में एक रुपये के दो और 20 रुपये का एक नोट चाँदी की तार में लपेट कर रखें. एक चान्दी का सिक्का भी रखें.

मूलांक 3  यानि जन्म तारीख (3,12,21,30)

अपने पीले या मेहन्दी रंग के वॉलेट या पर्स में दस रुपये के तीन नोट तथा 1 रूपये के तीन नोट को पीले रंग के कागज में रखें. एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकडा भी रखें.

मूलांक 4  यानि जन्म तारीख (4,13,22,31)

अपने भूरे रंग के वॉलेट या पर्स में दस रुपये के दो और 20 रुपये का दो नोट चन्दन का इत्र लगाकर रखें. अपने घर की चुट्की भर मिट्टी भी रखें.

मूलांक 5   यानि जन्म तारीख(5,14,23)

अपने हरे रंग के वॉलेट या पर्स में पाँच रुपये का एक और 10 रुपये के पाँच नोट एक हरे कागज में रखें. एक बेल का पत्ता भी रखें.

मूलांक 6  यानि जन्म तारीख(6,15,24)

अपने चमकीले सफेद रंग के वॉलेट या पर्स में पाँच सौ रुपये का और 100 रुपये का एक एक नोट तथा 1 रुपये के छ: नोट को सिल्वर फॉइल में रखें. एक पीतल का सिक्का भी रखें.

मूलांक 7  यानि जन्म तारीख(7,16,25)

अपने बहुरंगी वॉलेट या पर्स में एक रुपये के सात और 20 रुपये का एक नोट नारंगी रंग के कागज में रखें. एक मछली का चित्र अंकित किया हुआ सिक्का भी रखें.

मूलांक 8  यानि जन्म तारीख (8,17,26)

अपने नीले रंग के वॉलेट या पर्स में 100 रुपये का एक और 20 रुपये के चार नोट नीले रंग के कागज में रखें. एक मोर पंख का टुकडा भी रखें.

मूलांक 9  यानि जन्म तारीख(9,18,27)

अपने नीले और नारंगी रंग के वॉलेट या पर्स में पाँच रुपये का एक और दो रुपये के दो नोट चमेली का इत्र लगे नारंगी रंग के कागज में रखें. एक पीतल का सिक्का भी रखें.


Friday 14 October 2016

दुकान पर पहला सामान बेचने से पहले या ऑफिस में काम शुरू करने से पहले मन में बोलें यह मंत्र - पूरा दिन मलेगी आर्थिक कार्यों में सफलता

यदि आप व्यापार या दुकान में  दिन भर आर्थिक लाभ चाहते हैं तो दुकान खोलने के बाद जब भी पहला सामान बेचें तो पैसे लेते समय मन ही मन निम्नलिखित मंत्र का जप करें।  मंत्र इस प्रकार है

" ॐ श्रीं श्रिये नमः ।।" 

इस मंत्र का जप मन ही मन कम से कम पांच बार करें तभी पैसे गल्ले में डालें दिन भर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और बिक्री भी बढ़ेगी।  अगर आप नोकरी करते हैं तो काम शुरू करने के पहले यही मंत्र मन में पांच बार जरूर जपें आपके द्वारा किये गए कार्यों से मालिक को आर्थिक लाभ होगा और आपको भी पुरूस्कार , पदोन्नति या बोनस और वेतन वृद्धि के अवसर मिलेंगे। 


Sunday 9 October 2016

चाहिए सरकारी नोकरी ? मनचाही नोकरी पाने के लिए नवरात्रि की नवमी या दशमी तिथि को करें यह अमोघ उपाय




नवरात्रि के अंतिम दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर उस पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने ठीक सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 मनकों वाली स्फटिक की माला रख दें तथा इस पर केसर व इत्र छिड़क कर माला का पूजन करें। माला को धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर 'ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा' मंत्र का 31 बार जाप करें। इस प्रकार लगातार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। इसके बाद आपको जब भी किसी इंटरव्यू में जाना हो या किसी से मिलने के जाना हो तो इस माला को पहन कर जाएं। ऐसे करने से शीघ्र ही इंटरव्यू तथा अन्य कार्यों में सफलता मिलेगी।



अधिकाधिक धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि के आखिरी दिन अष्टमी या नवमी को करें कभी निष्फल न होने वाला यह सिद्ध उपाय



नवरात्रि के आखिरी दिन अष्टमी या नवमी को आप किसी एक खाली या शांत कमरे में उत्तर की दिशा की ओर अपना मुंह करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जलाएं और ये साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। इन 9 दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र रख लें। इस श्रीयंत्र का कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। इस पूरी क्रिया के बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसका पूजन करें। अब इस श्रीयंत्र को अपने घर के पूजा स्थल में स्थापित कर दें तथा शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको जल्दी ही अचानक धन लाभ होगा।



वर्ष भर उत्तम स्वास्थ्य के लिए दशहरा के दिन करें यह छोटा सरल किन्तु अचूक उपाय




दशहरे के द‌िन स‌िर पर जयंती रखें और रुद्राक्ष के माले से निम्नलिखित मन्त्र की कम से कम एक संभव हो तो ११ , २१ या ५१ माला जप करें जितना अधिक जप करेंगे लाभ भी उतना ही अधिक होगा।  मन्त्र इस प्रकार है

 'ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपानल‌िनी। दुर्गा क्षमा श‌‌िवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।।'

 इससे आरोग्य सुख की प्राप्त‌ि होती है। और धन संपत्ति मान सम्मान और सुख ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।



वर्ष भर धन वर्षा के लिए दशहरे के दिन करें यह अमोघ सिद्ध टोटका



दशहरे के द‌िन लाल रंग के नए कपड़े या रुमाल से मां दुर्गा के चरणों को पोंछ कर इन्‍हें त‌िजोरी या अलमारी में रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।