Buy Fast Growing Plants

Monday, 22 May 2017

व्यापार एवं व्यवसाय में आने वाली समस्याओ के निवारण हेतु करें यह अचूक उपाय

 महालक्ष्मी ,महासरस्वती और महाकाली

महालक्ष्मी ,महासरस्वती और महाकाली
Add caption




व्यापार में विघ्न -बाधायें आने पर नित्य  प्राता : काल स्नान के पश्चात सूर्य देव को जल अर्पित करें। गायत्री और सूर्य का मंत्र उच्चारित करें एवं महालक्ष्मी ,महासरस्वती और महाकाली का ध्यान करें। पुष्प चढ़ाये एवं शुद्ध घी के दीपक महालक्ष्मी को दिखायें। तुलसी में एक लोटा जल चढ़ायें। महालक्ष्मी की आरती करें और घी ,शक़्कर का भोग लगायें। ऐसा सवा माह नियमित करने पर व्यापर में उन्नति होगी। 



शनिवार एवं मंगलवार को करें यह अचूक उपाय अवश्य प्राप्त होगी सफलता



हनुमान जी


शनिवार एवं मंगलवार को हनुमान जी के पैरों पर लगे सिन्दूर का तिलक लगाते रहने से सिर दर्द की व्याधि से मुक्ति प्राप्त होती है। 



Wednesday, 17 May 2017

,व्यापार तथा व्यवसाय में वृद्धि के लिए करे यह अचूक उपाय -सफलता अवश्य प्राप्त होगी

चने (काले


शुक्रवार  की रात्रि को सवा  किलो चने (काले ) भिगो दें। उन्हें सरसो के तेल में बना लें।  पहला भाग शनिवार को घोड़े या भैंसे को खिला   दें। दूसरा भाग गरीब व्यक्ति को दें। तीसरा  भाग अपने ऊपर से घड़ी की सुई से उलटे ढंग से वार कर चौराहे पर रख दें। यह प्रयोग चालीस दिन करें ,व्यापार तथा व्यवसाय में वृद्धि होगी।





Friday, 12 May 2017

घर में दरिद्रता आने के कुछ कारण



घर में दरिद्रता आने के कुछ कारण... 
1:- रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
2:- टूटी हुई कंघी से कंघा करना ।
3:- टूटा हुआ सामान उपयोग करना।
4:- घर में कूड़ा-करकट रखना।
*5:-*रिश्तेदारों से बदसुलूकी करना।
6:- बांए पैर से पैंट पहनना।
7:- सांध्या वेला मे सोना।
8:- मेहमान आने पर नाखुश होना।
9:- आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
10:- दाँत से रोटी काट कर खाना।
11:- चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना
*12:-*दाँत से नाखून काटना।
*13:-*औरतों का खड़े-खड़े बाल बाँधना।
*14:-*फटे हुए कपड़े पहनना ।
*15:-*सुबह सूरज निकलने के बाद तक सोते रहना।
*16:-*पेड़ के नीचे पेशााब करना।
*17:-*उल्टा सोना।
*18:-*शमशान भूमि में हँसना ।
*19:-*पीने का पानी रात में खुला रखना।
*20:-*रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।
*21:-*मन में बुरे ख्याल लाना।
*22:-*पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।
*23:-*शौच करते वक्त बातें करना।
*24:-*हाथ धोए बगैर भोजन करना ।
*25:-*अपनी औलाद को हरदम कोसना।
*26:-*दरवाजे पर बैठना।
*27:-*लहसुन प्याज के छीलके जलाना।
*28:-*साधू फकीर को अपमानित करना, उनसे रोटी या फिर और कोई चीज खरीदना।
*29:-*फूँक मार के दीपक बुझाना।
*30:-*ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।
*31:-*झूठी कसम खाना।
*32:-*जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नहीं करना।
*33:-*मकड़ी का जाला घर में रखना।
*34:-*रात को झाड़ू लगाना।
*35:-*अन्धेरे में भोजन करना ।
*36:-*घड़े में मुँह लगाकर पानी पीना।
*37:-*धर्मग्रंथ न पढ़ना।
*38:-*नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।
*39:-*गाय, बैल को लात मारना ।
*40:-*माता-पिता का अपमान करना ।
*41:-*किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उड़ाना ।
*42:-*दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।
*43:-*बिना स्नान किये भोजन करना ।
*44:-*पड़ोसियों का अपमान करना, गाली देना ।
*45:-*मध्यरात्रि में भोजन करना ।
*46:-*गंदे बिस्तर पर सोना ।
*47:-*वासना और क्रोध से भरे रहना ।
*48:-*दूसरे को अपने से हीन समझना । इत्यादि-