Buy Fast Growing Plants

Sunday 26 June 2016

जरूर जानिए - क्या करें यदि किसी रक्त सम्बन्धी की पंचक में मृत्यु हो जाये - गरुड़ पुराण में वर्णित यह उपाय टालता है परिवार पर आने वाला भावी संकट



पंचक में किसी की मृत्यु होना परिवार के लोगों के लिए विशेष कष्टदाई माना जाता है कहते है की यदि पंचक में किसी की मृत्यु हो जाती है तो परिवार के पांच सदस्यों की या तो मृत्यु होती है या मृत्यु तुल्य कष्ट मिलता है ऐसे में यदि किसी की मृत्यु पंचक में हो जाये तो  शव का अंतिम संस्कार करने से पहले किसी योग्य पंडित की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। यदि ऐसा न हो पाए तो शव के साथ पांच पुतले आटे या कुश (एक प्रकार की घास) से बनाकर अर्थी पर रखना चाहिए और इन पांचों का भी शव की तरह पूर्ण विधि-विधान से अंतिम संस्कार करना चाहिए, तो पंचक दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा गरुड़ पुराण में लिखा है।


No comments:

Post a Comment