Buy Fast Growing Plants

Thursday 9 March 2017

होलिका दहन पर करें मटकी का यह आसान टोटका - धन समृद्धि की होगी वर्ष भर वर्षा



होली का यह सबसे आसान लेकिन अनोखा टोटका है। जिस स्थान पर होली जलाई जाती रही हो, वहां पर होली जलने से एक दिन पहले की रात में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक तांबे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं।  रात्रि में जब होली जल जाए, तब दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर यह सारी वस्तुएं पोटली में बांधकर जिस जगह रख दी जाएगी वहां समृद्धि रूक जाएगी। घर में फिर किसी चीज की कभी कमी नहीं होगी। मटकी को भी घर  में ही रखें। उसमें कोई पौधा लगा लें।   यह उपाय हर साल नियम पूर्वक करते रहें।

No comments:

Post a Comment