Buy Fast Growing Plants

Monday 3 April 2017

नवरात्री में कन्या पूजन से प्राप्त होने वाले विभिन्न फल - कन्या की आयु अनुसार



नवरात्री में कन्या पूजन का विधान बहुत पुराना है।  शास्त्रों में २ वर्ष से लेकर १० वर्ष तक की आयु की कुँआरी कन्या के पूजन का विधान बताया गया है साथ ही इस बात का भी वर्णन किया गया है की किस आयु की कन्या के पूजन से कौन से फल की प्राप्ति होती है इसका वर्णन इस प्रकार है

२  वर्ष की कन्या को ' कुमारिका ' कहते हैं और इनके पूजन से धन , आयु , बल की वृद्धि होती है .
३  वर्ष की कन्या को ' त्रिमूर्ति ' कहते हैं और इनके पूजन से घर में सुख समृद्धि आती है .
४  वर्ष की कन्या को ' कल्याणी ' कहते हैं और इनके पूजन से सुख तथा लाभ मिलते हैं .
५  वर्ष की कन्या को ' रोहिणी ' कहते हैं इनके पूजन से स्वास्थ्य लाभ मिलता है .
६  वर्ष की कन्या को ' कालिका ' कहते हैं इनके पूजन से शत्रुओं का नाश होता है .
७  वर्ष की कन्या को ' चण्डिका ' कहते हैं इनके पूजन से संपन्नता ऐश्वर्य मिलता है .
८  वर्ष की कन्या को ' साम्भवी ' कहते हैं इनके पूजन से दुःख-दरिद्रता का नाश होता है .
९  वर्ष की कन्या को ' दुर्गा ' कहते हैं इनके पूजन से कठिन कार्यों की सिद्धि होती है .
१०  वर्ष की कन्या को ' सुभद्रा ' कहते हैं इनके पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है .




No comments:

Post a Comment