जिस दिन कन्या खिलाना हो, उसके एक दिन पहले 108 हरी चूड़िया माँ के चरनो मे समर्पित करे और माँ से बल, बुद्धि, विद्या एवं सुख प्राप्ति की कामना करे. साथ मे निम्नलिखित मन्त्र का ३२४ बार उच्चारण करे तथा दूसरे दिन 12 चूड़िया 9 कन्याओ मे बाँट दे.
“ॐ नमो भगवती जगदंबा सर्व कामना सिद्धि ॐ”
९ कुँवारी कन्या का पूजन करे और उन्हे उपहार स्वरूप काजल की डिब्बिया अवश्य दे,और ज्यादा से ज्यादा इस मंत्र का जाप करे -
“ॐ ऐं ह्रीं श्रीं ॐ नमः”
यह उपाय करने से अगली नवरात्री तक आपके पास धनागमन पर्याप्त रूप से होता रहेगा और सभी प्रकार के संकटों से आपकी व आपके परिवार की रक्षा होगी। हर नवरात्री पर उपाय को दोहराते रहें।
No comments:
Post a Comment