Buy Fast Growing Plants

Thursday, 31 March 2016

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ऋग्वेद में वर्णित भगवान विष्णु का अमोघ मन्त्र

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए कई मन्त्र और उपाय बताये गए है जिनमें ऋग्वेद में वर्णित निम्नलिखित मन्त्र अमोघ है और इसके श्रद्धापूर्वक जप से अवश्य ही लक्ष्मी नारायण की कृपा प्राप्त होती है।  इस मन्त्र का जप किसी शुभ मुहर्त में शुक्रवार से आरम्भ करना चाहिए प्रतिदिन कम से कम एक माला जप करना चाहिए जप यथासम्भव कुश के आसन पर बैठ कर पूर्व दिशा में मुंह करके करना चाहिए।

ऋग्वेद (4/32/20-21) का प्रसिद्ध मन्त्र इस प्रकार है -

`ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
 ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।´

अर्थ :-

हे लक्ष्मीपते ! आप दानी हैं, साधारण दानदाता ही नहीं बहुत बड़े दानी हैं। आप्तजनों से सुना है कि संसारभर से निराश होकर जो याचक आपसे प्रार्थना करता है उसकी पुकार सुनकर उसे आप आर्थिक कष्टों से मुक्त कर देते हैं – उसकी झोली भर देते हैं। हे भगवान मुझे इस अर्थ संकट से मुक्त कर दो।



यदि पति - पत्नी में रहती हो हमेशा अनबन तो शुक्रवार को करें यह गोपनीय उपाय

यदि आपका वैवाहिक जीवन सुखमय नही है और पति पत्नी में वैचारिक मतभेद हो या बात बात पर झगड़ा या अनबन होती है तो किसी भी शुक्रवार के दिन यह उपाय करें। मिट्टी का पात्र ले जिसमें सवा किलो मशरूम आ जाएं। फिर पात्र को मशरूम से भरकर, पूजाघर में  अपने सामने रख दें।  पति-पत्नि दोनों ही महामृत्युंजय मंत्र की तीन - तीन  माला जाप करें। तत्पश्चात इस पात्र को मां भगवती के श्री चरणों में चुपचाप रखकर आ जाए। ऐसा करने से मां भगवती की कृपा से आपका दांपत्य जीवन सदा सुखी रहेगा।


धन लाभ के लिए भगवान शिव को तांबे के पात्र से निम्न लिखित मन्त्र बोलते हुए इस प्रकार चढ़ाए जल

संपूर्ण प्रयासों के बावजूद धन की प्राप्ति नहीं होने पर किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को यह उपाय प्रारंभ करें। और लगातार एक साल तक करें। हर रोज नित्यकर्म से निवृत होकर स्नानोपरांत किसी तांबे के पात्र स्वच्छ जल भर के उसमें थोड़ा गंगा जल और शहद मिलाकर सूर्योदय से पूर्व भगवान शिव के शिवलिंग पर ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए चढ़ा दें। लाभ मिलेगा।


आकस्मिक धन की प्राप्ति कराता है यह पौधा - लेकिन घर की सीमा के अंदर नही होना चाहिए - श्वेतार्क से सम्बंधित सरल उपाय

श्वेतार्क गणपति का पौधा दूधवाला होता है। वास्तु सिद्धांत के अनुसार दूध से युक्त पौधों का घर की सीमा में होना अशुभ  होता है। किंतु श्वेतार्क या आर्क इसका अपवाद है। श्वेतार्क के पौधे की हल्दी, अक्षत और जल से सेवा करें। ऐसा करने से इस पौधे की बरकत से उस घर के रहने वालों को सुख शांति प्राप्त होती है। ऐसी भी मान्यता है कि जिसके घर के समीप श्वेतार्क का पौधा फलता-फूलता है वहां सदैव बरकत बनी रहती है। उस भूमि में गुप्त धन होता है या गृह स्वामी को आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है ।

Wednesday, 30 March 2016

आय के नए और सरल साधन प्राप्त करने और शीघ्र धन वृद्धि के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को करें यह सरल उपाय


आय के नए और सरल  साधन प्राप्त करने और शीघ्र  धन वृद्धि के लिए शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को सफेद कपडे के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगायें। यह उपाय एक पांच या सात माह तक करे आपको प्रभाव स्वयं ही दिख जाएगा। 


Thursday, 24 March 2016

एक तोता पंहुचा सकता है आपको उन्नति की नई ऊंचाइयों तक - अतिसरल और सिद्ध उपाय


यदि आपका व्यापार ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो बुधवार के दिन एक तोता पिंजरे  सहित खरीद कर लायें तोते को आजाद कर दे। तोता जितनी दूर उड़कर जायेगा, आपका व्यापार उतना ही अधिक चलेगा। यह उपाय कम से कम एक बुधवार को जरूर करें फिर जैसे - जैसे व्यापार में उन्नति हो आप इस उपाय को दोहरा सकते है जितनी बार चाहें उतनी बार हर तोता आपके व्यापार को एक नयी ऊंचाई तक पंहुचा देगा। 

Monday, 21 March 2016

चांदी का एक छल्ला बदल देगा आपकी किस्मत - होलिका दहन के पहले करें यह सिद्ध उपाय

अगर आप लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो यह उपाय आजमाना ना भूलें। यह उपाय थोड़ी मेहनत मांगता है लेकिन इसके परिणाम सुखद आते हैं।



जिस स्थान पर होलिका जलने वाली हो, उस स्थान पर गड्ढा खोदकर अपने मध्यमा अंगुली के लिए बनने वाले छल्ले की मात्रा के अनुसार चांदी, पीतल व लोहा दबा दें। फिर मिट्टी से ढककर लाल गुलाल से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। जब आप होलिका पूजन को जाएं, तो पान के एक पत्ते पर कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रखें। दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और सात बार परिक्रमा करते हुए 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर वापस आ जाएं। अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुनः यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं, उनको निकाल लाएं। फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा अंगुली के माप का छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। जब तक आपके पास यह छल्ला रहेगा, तब तक आप कभी भी आर्थिक संकट में नहीं आएंगे। यह उपाय चल रही घोर आर्थिक तंगी में बेहद कारगर हैं।



होली की रात इस प्रकार करें चन्द्रमा के दर्शन तो निरंतर बढ़ेगी धन संपदा - दिन दूनी रात चौगुनी समृद्धि देने वाला सरल उपाय


अगर आप घोर आर्थिक समस्या से ग्रस्त हैं, तो होली पर यह चंद्र टोटका अवश्य करें। होली की रात में चंद्रोदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह जहां से चांद नजर आए पर खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से अर्घ्य प्रदान करें। अर्घ्य के बाद कोई सफेद प्रसाद तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से आर्थिक संकट दूर कर समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें।

फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य अवश्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।



इस सरल उपाय से घर में सर्प नही आएगा और अगर आ भी गया तो कोई नुकसान नही पहुंचाएगा।


अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ लाकर घर में रखें, घर में सर्प नहीं आएगा और आएगा भी तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

तिजोरी में इस तरह रख दें शंखपुष्पी तो शीघ्र होगी धन वृद्धि


धन वृद्धि के लिए वैसे तो कई उपाय है लेकिन यह उपाय अत्यंत सरल और प्रभावशाली है। पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी लाकर चांदी की डिविया में रखकर तिजोरी में रखें, धन की वृद्धि होगी। ध्यान रहे पुष्य नक्षत्र में ही यह कार्य करे यदि गुरु पुष्य या रवि पुष्य हो तो और भी अच्छा है। 

Saturday, 19 March 2016

होली की रात रुद्राक्ष की माला से १०८ बार जपें यह मन्त्र तो आपके घर में बरसने लगेगी महालक्ष्मी की कृपा


महालक्ष्मी की कृपा तुरंत प्राप्त करने के लिए यह तांत्रिक उपाय करें। किसी शुभ मुहूर्त जैसे दीपावली, अक्षय तृतीया, होली आदि की रात यह उपाय किया जाना चाहिए। दीपावली की रात में यह उपाय श्रेष्ठ फल देता है। इस उपाय के अनुसार आपको दीपावली की रात कुमकुम या अष्टगंध से थाली पर यहां दिया गया मंत्र लिखें।

मंत्र: ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम:।
इस मंत्र का जप भी करना चाहिए। किसी साफ एवं स्वच्छ आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला या कमल गट्टे की माला के साथ मंत्र जप करें। मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। अधिक से अधिक इस मंत्र की आपकी श्रद्धानुसार बढ़ा सकते हैं।
इस उपाय से आपके घर में महालक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी।


Thursday, 17 March 2016

पुत्र की पिता से न बनती हो तो एक जोड़ी नए मोज़े ला देँगे संबंधो में मधुरता - अत्यंत प्रभावशाली उपाय


पुत्र की पिता से न बनती हो तो अमावस्या, चतुर्दर्शीय या ग्रहण के दिन पुत्र पिता के जूतों से पुराने मोज़े निकाल कर उनमें नए मोज़े रख दे, दोनों के बीच चल रहा वैमनस्य दूर हो जाएगा।

Tuesday, 15 March 2016

हनुमान जी के मंदिर में नींबू और चार लौंग से करें यह टोटका - मिलेगी हर क्षेत्र में मनचाही सफलता



यह प्रयोग किसी भी शुभ मुहर्त में कर सकते हैं , मंगलवार या शनिवार को करें तो और भी अच्छा है। अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी किसी महत्वपूर्ण कार्य  में सफलता नहीं  मिल पा रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान चालीसा  का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रों का जप करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और वह नींबू लेकर कार्य करें। मेहनत के साथ ही कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। प्रयोग करते समय तन - मन की  पवित्रता अनिवार्य है और किसी गलत कार्य की सफलता के लिए उपाय करना वर्जित है। 

Monday, 14 March 2016

रोग, वाद-विवाद, बेइज्जती, मिथ्या लांछन आदि से बचाता है यह सरल उपाय


रात को सोते समय अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा सा पानी रख लें, सुबह वह पानी घर के बाहर डाल दें इससे रोग, वाद-विवाद, बेइज्जती, मिथ्या लांछन आदि से सदैव बचाव होता रहेगा । यह एक सरल उपाय बहुत ही कारगर है तथा अकेले ही कई तरह की समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करता है।  जिसको इसमें संदेह हो वो इस प्रयोग को न करें केवल पूर्ण श्रद्धा से ही कोई भी उपाय किया जाना चाहिए। 

बरगद के पत्ते से भरें अन्न और धन के भण्डार - सबसे सरल और सहज उपाय


धन के भण्डार या तिजोरी धन से भरने के लिए पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी लाकर चांदी की डिबिया  में रखकर तिजोरी में रखें, धन की वृद्धि होगी। पुष्य नक्षत्र में ही यह प्रयोग करें। 

अन्न के भण्डार भरने के लिए  अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें, भंडार भरा रहेगा। अगर आपके घर में भण्डार घर नही है तो रसोईघर में जहां गेंहू या अन्य अनाज और दाले रखते बरगद का पत्ता वहाँ भी रख सकते हैं। 

Sunday, 13 March 2016

धन व्यय करने पर भी भरती रहेगी तिजोरी - होली जलाने से एक दिन पहले करें यह उपाय


जिस स्थान पर होली जलाई जाती रही हो, वहां पर होली जलने से एक दिन पहले की रात्री में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक ताम्बे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं। रात्रि में जब होली जल जाए, तब दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर इन सब वस्तुओं को पोटली में बांधकर जिस वास्तु में रख दिया जाएगा, वह वास्तु व्यय करने पर भी उसमें निरंतर वृद्धि होती रहेगी, और आपके भंडार भरे हुए रहेंगे। यह प्रयोग सिद्ध है किन्तु  फिर भी धन का अपव्यय नही करना चाहिए। और ना ही किसी गलत  काम में धन खर्च करना चाहिए शराब और जुए में तो बिलकुल नही अन्यथा यह प्रयोग फलदाई नही होगा। 




कर्ज से मुक्ति के लिए पांच गुलाब के फूल लेकर करें यह सरल उपाय -कर्ज से मुक्ति के लिए धन का प्रबन्ध करने की आपकी कोशिशें रंग लाएंगी


यदि आप कर्ज से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज से मुक्ति नही मिल पा रही है तो किसी शुभ मूहर्त में पांच गुलाब के खिले हुये फूलों को गायत्री मन्त्र पढ़ते हुये डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़े में बाँध दीजिये और इसे नदी में प्रवाहित कर दीजिये |कर्ज से मुक्ति के लिए धन का प्रबन्ध करने की आपकी कोशिशें रंग लाएंगी और  जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। 

कार्यों में सफलता और धन प्राप्ति के लिए रविवार की शाम को एक गिलास दूध से करें यह सरल उपाय


किसी भी सप्ताह के रविवार को एक गिलास दूध का तांत्रिक उपाय करेंगे तो आप पैसों का सुख प्राप्त करने लगेंगे।
यह तांत्रिक उपाय करने के लिए आपको रविवार की रात को सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सोना है। इसके लिए ध्यान रखें कि नींद में दूध ढुलना नहीं चाहिए।
सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद इस दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार की रात की करें।

यह एक तांत्रिक उपाय है और इससे आपके ऊपर लगी बुरी नजर दूर होगी। नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म होगा और कार्यों में सफलता मिलने लगेगी। पैसों की कमी दूर हो जाएगी।


Saturday, 12 March 2016

दौलत के साथ - साथ शोहरत भी दिलाता है यह सरल उपाय


आजकल हर किसी को धन सम्पदा तो चाहिए ही साथ ही साथ हर कोई समाज में मान सम्मान यश कीर्ति भी चाहता है। वैसा तो धन हमारी अधिकांश जरूरतों को पूरा कर देता है लेकिन दौलत के साथ शोहरत भी मिल जाये तो क्या कहना।  बिना मान सम्मान के धन सम्पदा भी उतना आनंद नही दे पाती जिसकी हर व्यक्ति को लालसा होती है इस लिए धन के साथ सामाजिक सम्मान की प्राप्ति के लिए  रात में सोते समय सिरहाने तांबे का लोटा या अन्य तांबे  के बर्तन में जल भर कर उसमें थोड़ा शहद के साथ कोई भी सोने /चाँदी का सिक्का या अंगूठी रख लें फिर सुबह उठकर प्रभु का स्मरण करने के बाद सबसे पहले बिना कुल्ला किये उस जल को पी लें ...जल्दी ही आपके धन के साथ आपकी यश ,कीर्ति भी  बढ़ने  लगेगी । इसके अतिरिक्त कबूतरों को और अन्य पछियों को चावल और बाजरा मिलकर खिलाने से भी व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ता है। 

तुलसी की पत्ती से घटाएं मोटापा - सबसे सरल और असरदार उपाय


तुलसी के कोमल और ताजे पत्ते को पीसकर दही के साथ बच्चे को सेवन कराने से अधिक चर्बी बनना कम होता है। तुलसी के पत्तों के 10 ग्राम रस को 100 ग्राम पानी में मिलाकर पीने से शरीर का ढीलापन व अधिक चर्बी नष्ट होती है। तुलसी के पत्तों का रस 10 बूंद और शहद 2 चम्मच को 1 गिलास पानी में मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से मोटापा कम होता है। 


Friday, 11 March 2016

एक छोटी शीशी सरसो का तेल बढ़ा देगा धन आगमन की गति - अगर आय की गति मन्द हो तो आय और धन आगमन में तेजी लाने का सरल उपाय


अगर आपके व्यापार में मंदी आ गयी है या नौकरी में मंदी आ गयी है तो यह करें। किसी साफ़ शीशी में सरसों का तेल भरकर उस शीशी को किसी तालाब या बहती नदी के जल में डाल दें।तथा मन ही  मन इस प्रकार प्रार्थना करें  कि हे ईश्वर मेरी आर्थिंक उन्नति के मार्ग की  सभी बाधाओं को दूर करके धनागमन का रास्ता खोल दें। शीघ्र ही मंदी का असर जाता रहेगा और आपके व्यापार में जान आ जाएगी। और धन के आगमन की गति में वृद्धि हो जायगी। 


एक पैकेट गुलाल भर सकता है आपकी तिजोरी - वर्ष भर मालामाल रहने के लिए होली के दिन एक पैकेट गुलाल से करें यह सरल उपाय


होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपडे में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा। यह प्रयोग प्रातः स्नान आदि के बाद पवित्र होकर है करें। बिना स्नान किये उस कपड़े को कभी नहीं छुए। 



मनचाही व्यापारिक सफलता और धन प्राप्ति के लिए किसी भी शनिवार को करें यह अचूक उपाय


व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ प्राप्ति नहीं हो रही हो तो किसी भी शनिवार के दिन नीले कपड़े 21 दानें रक्त गुंजा के बांधकर तिजोरी में रख दें। हर रोज धूप, दीप अवश्य दिखाएं। अपने इष्ट देव का ध्यान करें। ऐसा नियमित करने से व्यापार में लाभ मिलेगा और सफलता भी प्राप्त होगी।


यदि शनि की साढ़ेसती या ढैया चल रही हो अथवा शनि सातवें भाव में होकर विवाह में करा रहा हो विलम्ब तो बाँसुरी का यह प्रयोग दिलाता है दोष से मुक्ति


यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुण्डली में शनि सातवें भाव में अशुभ स्थिति में होकर विवाह में देर करवा रहे हो, अथवा शनि की साढ़ेसती या ढैया चल रही हो, तो एक बाँसुरी में चीनी या बूरा भरकर किसी निर्जन स्थान में दबा देना लाभदायक होता है इससे इस दोष से मुक्ति मिलती है.



 

Thursday, 10 March 2016

मंदिर में इस तरह करें झाड़ू का दान तो सभी आर्थिक समस्याओं से मिलेगी मुक्ति और घर में होगा धन का आगमन


यदि आप पैसों की तंगी से परेशान है। धन कमाने के आपके सभी प्रयास विफल हो जातेे है तो रविवार या सोमवार के दिन बाजार से तीन झाड़ू खरीदकर लाएं। अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में सभी नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद अपने घर के आसपास किसी मंदिर में वह तीनों झाड़ू रख आएं। ध्यान रहे झाड़ू ले जाते समय और मंदिर रखते समय आपको कोई देखे नहीं। यदि किसी ने आपको देख लिया तो इस उपाय का प्रभाव समाप्त होने संभावना रहती है। यदि यह उपाय ठीक से कर लिया जाएगा तो शीघ्र ही पैसा से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी। ध्यान रखें इसके साथ आपको अपने प्रयास भी करने पड़ेंगे। 

मोर पंख से पाएं अपार धन - दौलत और सुख समृद्धि - मोरपंख से सम्बंधित सरल और प्रामाणिक उपाय


मोरपंख अत्यधिक  आकर्षक  होता है साथ ही तीनों लोकों की संपत्ति के स्वामी भगवान श्री कृष्ण का प्रिय और उनके मुकुट की शोभा  भी है। लेकिन यह मोरपंख सिर्फ श्रृंगार के लिए नहीं बल्कि सम्मोहन और धन आकर्षण के भी प्रयोग में आता है। यदि मोर का एक पंख किसी मंदिर में श्री राधा-कृष्ण कि मूर्ती के मुकुट में ४० दिन के लिए स्थापित कर प्रतिदिन मक्खन-मिश्री का भोग सांयकाल को लगाए, ४१वें दिन उसी मोर के पंख को मंदिर से दक्षिणा-भोग दे कर घर लाकर अपने खजाने या लाकर्स में स्थापित करें. तो आप स्वयं ही अनुभव करेंगे कि धन,सुख-शान्ति कि वृद्धि हो रही है. सभी रुके कार्य भी इस प्रयोग के कारण बनते जा रहे है. ध्यान रहे यह मोर पंख पाने के लिए मोर की हत्या करना या किसी तरह से उसे हानि पहुँचना वर्जित है साथ ही भारत में दण्डनीय अपराध भी है।  आप वही मोरपंख प्रयोग करें जो  मोर नाचते समय स्वतः  गिरा देते है। 

दरिद्रता जड़ से समाप्त करने के लिए सिर्फ तीन गुरूवार की सायंकाल करें यह सरल उपाय


सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं। तीन गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है।


सौभाग्यशाली सुहागिन महिलाएं इस प्रकार अपनी पायल छनका ले तो घर धन और खुशियों से भरने लगेगा - पायल से सम्बंधित अचूक उपाय


सौभाग्यशाली सुहागिन  महिलाएं अपने पति से कहे कि  शुक्रवार को पायल खरीद कर आपको गिफ्ट करे सलिल के कपडे पर रखकर लक्ष्मी जी के सामने ५ बार उनपर केसर का तिलक करे, माँ से प्रार्थना करे कि माँ हम पर कृपा करें और सुख समृद्धि और धन दें फिर  श्री सूक्त का पाठ  करें और उसके बाद माता की देसी घी के दीपक से आरती करें इसके  १५ मिनट बाद  पायल पहन ले , जब भी पूजा करे दो बार अपनी पायल  छनका ले और खुशियों कि प्रार्थना करें. कुछ ही दिनों में आपका घर  धन और खुशियों से भरने लगेगा। 

Wednesday, 9 March 2016

पान के पत्ते से घटाएं मोटापा - सबसे सरल और सस्ता उपाय


आयुर्वेद कहता है कि पान के पत्ते से मोटापा घटाकर वजन कम किया जा सकता है वो भी सिर्फ आठ हफ्तों में , आयुर्वेद के अनुसार पान  की पत्‍तियां शरीर से मेधा धातुं यानी की बॉडी फैट को निकालती हैं, जिससे वजन कम होता है। 

एक पान का पत्‍ता लें और उसमें 5 साबुत काली मिर्च रखें। फिर इसे मोड़ कर चबाएं। इसे खाली पेट रोजाना 8 हफ्तों तक खाएं। यह खाने में तीखा लगेगा। इसे धीरे धीरे चबा कर खाएं जिससे इसके सभी पेाषण आपके थूक के साथ आराम से पेट के अंदर जाएं।

अगर पान के पत्‍ते को काली मिर्च के दानों के साथ खाएं, तो यह 8 हफ्तों में मोटापा कम कर देगा।  पान के पत्ते बहुत शक्तिशाली गुणों से भरे होते हैं, यह और उचित हाजमें के लिये जाने जाते हैं। एक स्‍टडी में पाया गया कि पान के पत्‍ते शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढाते हैं तथा पेट में एसिडिटी होने से रोकते हैं। लेकिन हम या आयुर्वेद किसी तंबाकू उत्पाद या तंबाकू को पान के साथ खाने की सलाह नहीं देते तंबाकू या तंबाकू उत्पाद सिर्फ आपको नुकसान पहुंचाते हैं  इस प्रयोग में आपको सिर्फ हरे अच्छे पान के पत्ते काली मिर्च के दानों के साथ प्रयोग करनी है। 

प्रेम विवाह में सफलता के लिए अचूक उपाय


यदि आप किसी से प्रेम करते या करती हैं और विवाह भी करना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से विवाह नही हो पा रहा हो या कोई व्यक्ति विवाह के खिलाफ हो या अन्य कोई समस्या आ रही हो तो शुक्ल पक्ष में गुरूवार को जब कोई शुभ मुहर्त हो तब भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी  के मंदिर में या भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के चित्र  के सामने निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें।  मन्त्र इस प्रकार है :- 

" ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः "

मन्त्र की तीन माला जप स्फटिक की माला पर प्रतिदिन करनी है और यह जप लगातार तीन माह तक प्रतिदिन करना है। युवतियां अपने मासिक के दिनों में जप न करें। इसके अतिरिक्त जप काल के तीन माह तक प्रति गुरूवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी  के मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाये और अपने विवाह के लिए मन ही मन प्रार्थना भी करें। 

याद रखें यह उपाय शुक्ल पक्ष में गुरूवार को जब कोई शुभ मुहर्त हो तभी आरम्भ करें। 

इलायची का यह सरल उपाय दिलाता है मनचाहा पैसा और मनचाहा जीवनसाथी


अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें। 
यदि आप सुंदर बीवी चाहते हैं तो हर गुरुवार सुबह पांच इलायची, पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान दें।
अगर लाख मेहनत करने पर भी मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आज से ही रोज रात में एक हरे कपड़े में एक इलायची को बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएं और प्रात: उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दीजिए।

Friday, 4 March 2016

कमल के पुष्प का समृद्धिकारी उपाय - जो माता लक्ष्मी ने स्वयं भगवान विष्णु को बताया



भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों को कमल का पुष्प अत्यन्त प्रिय है। उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए , पूजा करते समय उनको कमल का पुष्प अर्पित करना चाहिए। इस प्रकार से प्रतिदिन कमल का पुष्प अर्पित करते रहने से धन - सम्पदा में वृद्धि होने लगती है।

'कमल' का पुष्प समृद्धिकारी होता है।  यह जहां भी रहेगा  लक्ष्मी वहाँ अवश्य वास करेंगी , जैसा की उन्होंने स्वयं ही भगवान विष्णु को अपने निवास स्थान के बारे में बताया है -

' वसामि पद्मोत्पल शंख मध्ये ...'    अर्थात ' मैं पद्म, उत्पल और शंख में वास करती हूँ। '

विशेष पूजा में जैसे दीपावली में माता लक्ष्मी  को कमल का पुष्प अवश्य अर्पित करना चाहिए इसके अतिरिक्त भगवान शिव को भी कमल का पुष्प अतिप्रिय है अतः शिवरात्रि या अन्य अवसरों पर कमल का पुष्प स्वयं अर्पित करना चाहिए।



Wednesday, 2 March 2016

आर्थिक रूप से उन्नति पाने के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को करें यह सरल व परीक्षित प्रयोग


प्रत्येक बृहस्पतिवार को केले के पौधे पर जल अर्पित करके श्रद्धापूर्वक घी का दीपक प्रज्वलित करें तथा शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर गुड़ , दुग्ध मिश्रित मीठा जल तथा तेल का दीपक प्रज्वलित  करने से आर्थिक रूप से ग्रसित व्यक्ति को उत्तरोत्तर लाभ प्राप्त होने लगता है।  यथा संभव नित्य ही पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए।