धन व्यय करने पर भी भरती रहेगी तिजोरी - होली जलाने से एक दिन पहले करें यह उपाय
जिस स्थान पर होली जलाई जाती रही हो, वहां पर होली जलने से एक दिन पहले की रात्री में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक ताम्बे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं। रात्रि में जब होली जल जाए, तब दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर इन सब वस्तुओं को पोटली में बांधकर जिस वास्तु में रख दिया जाएगा, वह वास्तु व्यय करने पर भी उसमें निरंतर वृद्धि होती रहेगी, और आपके भंडार भरे हुए रहेंगे। यह प्रयोग सिद्ध है किन्तु फिर भी धन का अपव्यय नही करना चाहिए। और ना ही किसी गलत काम में धन खर्च करना चाहिए शराब और जुए में तो बिलकुल नही अन्यथा यह प्रयोग फलदाई नही होगा।
No comments:
Post a Comment