भगवान शालिग्राम भगवान विष्णु का ही रूप हैं। नेपाल में गण्डकी नदी से प्राप्त होते हैं और सामान्यतः सभी के घर में नित्य पूजे जाते हैं। कहा जाता है की भगवान शालिग्राम का पंचामृत से अभिषेक करने से सभी प्रकार से समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है किन्तु यदि आप नित्य भगवान शालिग्राम का अभिषेक करने में असमर्थ हैं तो नित्य ही उन्हें तुलसी पत्र अर्पित करें क्योंकि भगवान शालिग्राम को तुलसी पत्र अत्यंत ही प्रिय हैं ध्यान रखें रविवार को तुलसी पत्र तोड़ना निषिद्ध है साथ ही यदि आप भगवान शालिग्राम के निम्नलिखित २४ नाम पढ़ या सुन भी सकें तो अभिषेक करने से भी कई गुना ज्यादा फल प्राप्त होता है। भगवान शालिग्राम के यह २४ नाम साल में आने वाली २४ एकादशी से सम्बंधित हैं अतः यदि रोज न संभव हो पाए तो एकादशी के दिन तो इन नामों को अवश्य ही पढ़ना चाहिए। नाम इस प्रकार हैं :-
- केशवशालिग्राम
- मधुसुदन शालिग्राम
- संकर्षणशालिग्राम
- दामोदर शालिग्राम
- बासुदेवशालिग्राम
- प्रध्युम्न शालिग्राम
- विष्णुशालिग्राम
- माधवशालिग्राम
- अनन्त मूर्ति शालिग्राम
- पुर्षोत्तम शालिग्राम
- अधोक्षज शालिग्राम
- जनार्दन शालिग्राम
- गोविन्द शालिग्राम
- त्रिविक्रम शालिग्राम
- श्रीधर शालिग्राम
- ऋषिकेश शालिग्राम
- नृसिंहशालिग्राम
- विश्व योनीशालिग्राम
- वामनशालिग्राम
- नारायण शालिग्राम
- पुण्डरीकाक्षशालिग्राम
- उपेन्द्र शालिग्राम
- श्री हरि शालिग्राम
- भगवान कृष्णशालिग्राम
No comments:
Post a Comment