प्रातः उठते ही सुबह का आरम्भ ईश्वर के ध्यान से करना चाहिए उसमें भी भगवान् श्री गणेश जी प्रथम पूज्य और सभी तरह का मंगल करने वाले और विघ्न हरने वाले माने गए हैं अतः प्रातः उठते ही श्रद्धा पूर्वक भगवान् श्री गणेश का ध्यान करके भगवान् श्री गणेश के १२ नाम इस प्रकार लेने चाहिए :-
गणपतिविघ्रराजो लम्बतुण्डो गजाननः।
द्वेमातुरथ हेरम्ब एकदन्ती गणाधिपः।।
विनायकष्चारूकर्ण पषुपालो भवात्मजः।
द्वाद्वषैतानि नामानि प्रातरूत्थाय यःपठेत्।।
अर्थ :-
गणपति, विध्नराज, लम्बतुण्ड, गजानन, द्वैमातुर, हेरम्ब, एकदन्त, गणाधिपति, विनायक, चारूकर्ण, पषुपालक एवं भावात्मज इन १२ नामों को सुबह उठकर बोलने अथवा स्मरण करने पर मनचाही कामना और मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment