लक्ष्मी को चलायमान कहा जाता है अर्थात यदि आज कोई धनवान है तो आवश्यक नही की आने वाले समय में वह धनवान ही रहे इसी प्रकार कोई गरीब व्यक्ति भी कर्म और धर्म करके धनवान बन सकता है। यदि आप के बार धनवान बन गए और चाहते हैं की आप सदैव ही धनवान ही रहे तो परिश्रम और धर्म कर्म के साथ ही यदि यह उपाय किया जाये तो व्यक्ति के पास लक्ष्मी का स्थिर वास होता है। जो व्यक्ति एकादशी तिथि को भगवान विष्णु को आंवला फल भेंट करता है, वह सदा लक्ष्मीवान बना रहता है।
Thursday, 21 April 2016
भविष्य में सदैव लक्ष्मीवान रहने के लिए एकादशी तिथि को भगवान विष्णु अर्पित करें यह सर्वसुलभ फल
लक्ष्मी को चलायमान कहा जाता है अर्थात यदि आज कोई धनवान है तो आवश्यक नही की आने वाले समय में वह धनवान ही रहे इसी प्रकार कोई गरीब व्यक्ति भी कर्म और धर्म करके धनवान बन सकता है। यदि आप के बार धनवान बन गए और चाहते हैं की आप सदैव ही धनवान ही रहे तो परिश्रम और धर्म कर्म के साथ ही यदि यह उपाय किया जाये तो व्यक्ति के पास लक्ष्मी का स्थिर वास होता है। जो व्यक्ति एकादशी तिथि को भगवान विष्णु को आंवला फल भेंट करता है, वह सदा लक्ष्मीवान बना रहता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment