Buy Fast Growing Plants

Saturday, 16 April 2016

यदि आपके पास हैं सोने के गहने तो उन्हें रखें इस प्रकार और इन दिशाओं में तो बढ़ जाती है घर में समृद्धि - वास्तुनुसार सोना रखने की दिशा


सोना एक बहुमूल्य धातु है और सभी को आकर्षित करता है विशेष कर स्त्रियों को सोने के गहनो से बहुत लगाव होता है और वे यथा संभव सोने के जेवर बनवाती रहती है किन्तु उन गहनों को यदि सही ढंग से वास्तु अनुसार रखा जाये तो यह आपके घर की समृद्धि को बढ़ा देता है। अक्सर लोग सोना तिजोरी में, अलमारी में या लॉकर में रखते हैं। सोना जहां भी रखे उसे लाल कपड़े में बांधकर रखे। इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी। सोना घर के ईशान या नैऋत्य कोण में रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। सोने के साथ नकली आभूषण या लौहा न रखें। कुछ लोग सिक्के रख देते हैं तो यह भी उचित नहीं। ऐसा करने से बृहस्पति अशुभ होकर अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है।





No comments:

Post a Comment