यदि आपकी परीक्षाएं चल रही हों एवं याद करके भूल जाते हों या परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने का डर सताता हो तो बाजार से भाँग की पत्ती क्रय कर लाएं। उसे पीस कर पानी में छान लें। फिर उस घोल में थोड़ी शक्कर मिलाये तथा परीक्षा देने जाने से पूर्व शिव जी के मंदिर में जाकर इस घोल को शिव जी पर चढ़ाये। ऐसा नियमित तब तक करें जब तक समस्त परीक्षाएं समाप्त नही हो जाती।
सावधानी :- भाँग में काली मिर्च नही होनी चाहिए तथा भाँग चढ़ाने के बाद स्वयं शिव जी पर जल नही चढ़ाए। यह नियम भंग नही हो इसके लिए विद्यार्थियों के माता -पिता , भाई - बहन आदि भी परीक्षार्थी के लिए यह प्रयोग मन में संकल्प करके कर सकते हैं। यदि यह प्रयोग सोमवार से आरम्भ करें तो अतिउत्तम रहता है।
No comments:
Post a Comment